रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2021 : दिनारा : दिनारा प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी से जुझ रहे किसानों के बीच स्थानीय बिस्कोमान भवन एवं नटवार बिस्कोमान भवन पर शुक्रवार को यूरिया का वितरण किया गया इन दोनों यूरिया किल्लत का स्पष्ट नजारा दिखाई दिया। जैसे ही किसानों को बिस्कोमान पर यूरिया मिलने की भनक लगी महिला पुरुष किसानों की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी। कार्यालय खुलने के समय दस बजे तक पूरा बिस्कोमान भवन किसानों से खचाखच भर गया । यूरिया के लिए परेशान किसान चिलचिलाती कड़ी धूप का परवाह किए बगैर पूरे दिन हाथ में आधार कार्ड लिए काउंटर पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए। महिलाओं में भी चिलचिलाती धूप में पूरे दिन यूरिया के लिए लाइन खड़ी रही। दिनारा बिस्कोमान प्रबंधक रिमझिम कुमार ने बताया कि किसानों की भारी भीड़ देखते हुए पदाधिकारियों के निर्देश के निर्देश पर प्रति किसान आधार कार्ड पर दो बैग यूरिया का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनारा बिस्कोमान के लिए डेढ़ हजार बैग यूरिया उपलब्ध कराई गई है। वहीं नटवार बिस्कोमान प्रबन्धक चंदन कुमार ने बताया कि वितरण हेतु 1500 बैग यूरिया प्राप्त हुआ है जिसे 265 रुपये की दर किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है।विगत 8 अगस्त को बिस्कोमान से यूरिया वितरण के लंबे अंतराल के बाद यूरिया आने तथा बाजार से यूरिया गायब होने के कारण किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यूरिया वितरण के लिए कृषि विभाग से कृषि समन्वयक अलावे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की भी मदद लेनी पड़ी।
