रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : सासाराम : नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह के निधन पर शोक जताया ।अंबेडकर पथ तकिया में स्थित हरिवंश मोती राजकुटीर में कोविड-19 का ख्याल रखते हुए एक शोक सभा आयोजित कर लोकप्रिय नेता सदानंद सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने अपने शोक संदेश में दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार एक कद्दावर नेता को खो दिया है सदानंद जी के निधन से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है जिसे निकट भविष्य में भरपाई नहीं किया जा सकता ।उनके दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ,2 मिनट का मौन रखा गया ।इस मौके पर प्रदेश महासचिव जय प्रकाश सिंह, सचिव बशीर आलम, जिला सचिव शैलेंद्र नारायण सिन्हा ने शोक व्यक्त किया शोक सभा की अध्यक्षता बाबा गणिनाथ महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने किया।
