रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : दिनारा/रोहतास : स्थानीय थाना अंतर्गत भानस ओपी पुलिस ने क्षेत्र के कोरी निवासी कुबेर राय के पुत्र अविनाश कुमार को गुरुवार को बेलवैया चौक से गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो गत 0 4 सितंबर को दहेज को लेकर अपनी ही नवविवाहिता पत्नी की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए दिनारा भानस थाना में अविनाश कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
भानस ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि उक्त मामले में पति श्वसुर सास सहित 8 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है पुलिस ने पति अविनाश कुमार को बेलवैया चौक से गिरफ्तार किया । विदित हो कि नालंदा जिला अंतर्गत सारे थाना क्षेत्र के भैरो बिगहा निवासी सुदामा सिंह अपनी पुत्री भारती देवी का भानस ओपी क्षेत्र के कोरी निवासी कुबेर राय के पुत्र अविनाश कुमार से दो माह पूर्व उत्साह के साथ शादी किया था। दर्ज प्राथमिकी में सुदामा सिंह ने आरोप लगाया है कि भारती के ससुराल वालों ने शादी के बाद से ही आठ लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। विगत 02 सितंबर को मोबाइल से उनकी बेटी की मौत की सूचना मिली जिसके बाद कोरी पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी की हत्या का शव को गायब कर दिया गया है। उसके पीड़ित सुदामा सिंह ने ससुराल पक्ष वालों के विरुद्ध थाने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
