रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । भारतीय किसान संघ ने डेहरी के अंचल पदाधिकारी पर वादों के निष्पादन में विलंब करने व वरीय पदाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को गुरुवार को एक ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन में यह कहा गया है कि अंचल पदाधिकारी डेहरी द्वारा विभिन्न दाखिल खारिज वादों में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है।भारतीय किसान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर युक्त उक्त आवेदन में ऐसे कई उदाहरण दिए गए हैं जिनमें अंचलाधिकारी द्वारा जानबूझकर मामले के निष्पादन में विलंब करने की बात कही गयी है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वर्णित बिंदुवार तथ्य की जांच कर सीओ पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए ताकि आम जनों को राहत मिले।
