रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। गुरुवार को काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी अमरेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में चुनाव के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए अग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया । इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से आये हुए 10 लाइसेंस धारकों के अग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन अंचलाधिकारी श्री कुमार , स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष श्री प्रसाद सहित सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया गया । मौके पर सत्यापन के दौरान काराकाट अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ,थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , पुलिस अधिकारियों में परशुराम राय एवं राम दयाल सिंह के अलावे सभी अग्नेयास्त्रों के लाइसेंस धारक मौजूद थे ।
