रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रधानमंत्री मातृ वंदन एवं पोषण माह संबंधित कार्यक्रम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में उक्त प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा संबंधित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । बुधवार को प्रखंड मुख्यालय गोडारी के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ कलावती कुमारी के द्वारा पोषण कक्षा में सेविकाओं को संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ सभी सेविकाओं को जानकारी देते हुए कहा कि सभी मनुष्यों के स्वास्थ्य के लिए गुटखा काफी नुकसानदायक होता है । जिसका सेवन नहीं करने की जानकारी दी । साथ ही साथ लोकल लेवल पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य सामग्री को शामिल करने का निर्देश दी । एवं पानी पीने से शरीर पर होने वाले प्रभावों , खाना खाने के समय निर्धारण करने का तरीका के बारे में बताया । बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी ने कहा कि बेटा और बेटी के खाने पीने में बिल्कुल ही अंतर ना रखें क्योंकि आज की बेटी ही कल की मां बनेगी । इसके साथ साथ सीडीपीओ ने सेविकाओं को अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी दी । मौके पर सीडीपीओ कलावती कुमारी के अलावे परियोजना कार्यालय पर सभी केंद्रों के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका साथ ही साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे ।
