रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान तहत बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 20 टीकाकरण केंद्रों पर कुल मिलाकर 32 सौ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था । जिसमें कुल मिलाकर 2850 लोगों को वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दिया गया । इसकी जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर उत्साह पूर्वक के साथ सभी लाभार्थियों के द्वारा वैक्सीन लिया जा रहा है । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी टीकाकरण केंद्रों पर 44 सौ लाभार्थियों को वैक्सिन देने का लक्ष्य रखा गया था । जिसमें कुल मिलाकर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 42 सौ लाभार्थियों को वैक्सीन दिया जा चुका है । वहीं दूसरी तरफ काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरूर टीकाकरण केंद्र पर संसारडिहरी निवासी समाजसेवी सह डॉक्टर रजनीकांत पांडेय की धर्मपत्नी शारदा देवी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा डोज ली । वैक्सीन लेने के उपरांत श्रीमती देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब सरकार के इस महा अभियान को सफल बनाने हेतु आगे बढ़कर अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार एवं रिश्तेदारों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन जरूर लें । साथ ही साथ वैक्सीन लेने के लिए सभी लोगों को जागरूक करें । मौके पर स्थानीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी , डाटा ऑपरेटर एवं समस्त ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
