रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 सितम्बर 2021 : नोखा। लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए सोमवार से एक बार फिर महाअभियान चलाया गया। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित किए गए महा अभियान के तहत सोमवार व मंगलवार को यहां प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में 23 जगहों पर बनाए गए सेंटरों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इन तेईस जगहों में से नोखा पीएचसी, नगर परिषद में स्थित महावीर स्थान,सूर्य मंदिर और बरॉव में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित तीन जगहों पर लोगों को कोरोना टीका का दूसरा डोज लगाया गया। इसके अलावा भटौली, श्रीखिंडा, कदवाँ, कुरी, चनकी, मौडिहा, नोनसारी, हथिनी, घोसियाँ, धर्मपुरा, सोतवाँ, में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल 2950 लोगों को कोरोना टीके का पहला और दूसरा डोज लगाया गया।
