रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 सितम्बर 2021 : सासाराम : जिले में कोविडरोधी टीका के सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने की उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 250 जगहों पर कोरोना का दूसरा डोज के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया. ताकि जल्द से जल्द सभी लोगों को टीकाकृत किया जा सके. इस मेगा शिविर में लगभग 20 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. बतातें चलें कि इसके पूर्व 31 अगस्त को चलाए गए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले को काफी बड़ी सफलता मिली थी. उस महाअभियान के दौरान एक दिन में 82 हज़ार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया था. हालांकि जिले में दूसरे डोज लेने वाले लोगों की कमी देखी जा रही थी इसी को देखते हुए महाअभियान के तहत दूसरे डोज को पूर्ण कराने के लिए 250 जगहों पर टीकाकरण केंद बनाया गया. सोमवार को भी जारी कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ भी देखी गई. शाम 4 बजे तक लगभग 20 हज़ार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करा लिया था. इधर जिले में टीकाकरण को लेकर आई जागरूकता के बाद टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले में अब तक कुल 10 लाख 77 हज़ार से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है. जिसमें 9 लाख 3 हज़ार से अधिक लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है, तो वही 1 लाख 88 हज़ार महिलाओं की सहभागिता रही. उम्र के हिसाब से बात करें तों 5 लाख 93 हज़ार से अधिक 18 से 44 वर्ष के लोग शामिल हैं. तो वही 2 लाख 68 हज़ार से अधिक 45 से 60 वर्ष के ऊपर तथा 2 लाख 13, हज़ार से अधिक 60 वर्ष के ऊपर वाले लोगों की संख्या शामिल है.

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network