रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। वैश्य चेतना समिति बिक्रमगंज के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ पूजा को लेकर मुन्ना साहनी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई । बैठक में सर्वसम्मति से 11 सितंबर को बाबा गणिनाथ जयंती समारोह मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया । बैठक में गणिनाथ पूजा को लेकर एक ही साथ सामुहिक रूप से एक ही स्थल पर पूजा अर्चना करने की बात कही गई । साथ ही बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी । बैठक में परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करने की बात कही गई । साथ ही बैठक में पूर्व के सभी कार्यो की समीक्षा की गई । और साथ ही नई कमिटी का भी गठन करने का भी निर्णय लिया गया । पूजा के संदर्म में नगरपरिषद के पूर्व उपसभापति गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि हम सबको किसी भी हालत में एकजुट होकर रहना चाहिए , यह समय की मांग है । रोहतास जिला के भाजपा जिला मंत्री नवीन चंद्र साह ने वैश्य समाज की गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला । साथ ही सेवा ही संगठन है पर बल दिया । बैठक में दिनेश प्रसाद गुप्ता , मनोज कुमार गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network