रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट पुलिस ने शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी संदीप कुमार उर्फ सोनू कुमार सिंह शराब पीकर अपने ही परिजनों के साथ मारपीट कर शोर शराबा कर रहा था । इसकी सूचना शराबी के भाई ने पुलिस को दी । सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस शराबी के घर पहुंच नशे की हालत में शोर शराबा करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर लिया । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और उसके उपरांत जांच किया गया तो शराबी के ब्लड में अल्कोहल का मात्रा पाया गया । उन्होंने बताया कि संबंधित मामला दर्ज करते हुए शराबी को कोविड -19 का जांच कराकर जेल भेज दिया गया ।
