आशीर्वाद यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़, जगह-जगह फूल मालाओं से हुआ स्वागत
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : सासाराम। नीतीश सरकार में अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बिहार की जनता इनके खोखले दावों से तंग आ चुकी है तथा आने वाले चुनाव में सबक सिखाने के लिए आतुर है। आज आम लोगों को अपने जायज कार्यों के लिए भी बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तथा बिना रिश्वत का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपनी आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता शराबबंदी के नाम पर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। अवैध शराब कारोबारी बेखौफ हर जगह होम डिलीवरी के माध्यम से शराब उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री धीरे धीरे पत्थर, बालू सहित अन्य उद्योगों से जुड़े रोजगार के अवसरों को लगातार बंद कर रही है जिससे जनता भुखमरी के कगार पर आ गई है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है। आशीर्वाद यात्रा में अपार जन समर्थन को देखते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आगामी चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में निर्णायक भूमिका निभाएगी तथा बिहार के विकास के लिए आप अपना आशीर्वाद लोजपा पर बनाए रखें। प्रेस वार्ता के दौरान संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, सगठन मंत्री सजय सिह, ब्राह्मण चेतना मंच के मिलू मिश्रा, पूर्व एम एल सी इंजीनियर बिनोद सिह, इंजीनियर सुरेंद्र विवेक, इंजीनियर रबिन्द्र सिह ,विभूति पासवान, जिला प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिह, चेनारी विधानसभा पूर्व प्रत्यासी चन्द्र शेखर पासवान, जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, अब्दुल सत्तार अंसारी, जगनरायन साह, जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, जनेस्वर पासवान, धर्मेंद्र पासवान, राजू पासवान, वकील पासवान, रवि पासवान, कृष्णा पासवान, विजय शर्मा, सुरेंद्र पासवान रामएकबाल पासवान, अजय चन्द्रवँशी आदि उपस्थित रहे।
