पंचायत राज पदाधिकारी पर जिम्मेवार व्यक्तियों से मिलीभगत कर रिपोर्ट तैयार करने का आरोप
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : दावथ : प्रखंड के ईटवां पंचायत के वार्ड संख्या 13 जगोधरा मे नल जल योजना की राशि की लुट व अभी तक योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन दिया था।वहीं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने आदेश पारीत कर बीडीओ को योजना की जांच का आदेश दिया है।.बीडीओ ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को नल जल योजना का भौतीक जांच व अभिलेख तथा बैंक खाता के जांच का निर्देश दिया था।बीपीआरओ विश्वनाथ कुमार द्वारा पत्रांक 43 दिनांक 24 अगस्त 21 को बीडोओ को रिपोर्ट सौपा गया है।रिपोर्ट मे बीपीआरओ ने कहा है कि पेयजल कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,स्ट्रक्चर भी पूर्ण नहीं हुआ है, जिससे अधिकतर घरों मे पानी की आपूर्ति नहीं होती है।इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं.ग्रामीण संतोष दूबे,श्रीपति दूबे, बाबुजन सिंह,भरत पासवान,संजय कुमार सिंह,हंसलाल सिंह,बिरेंद्र राम आदि ने बताया कि बीपीआरओ वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव से मिलिभगत कर रिपोर्ट तैयार किए हैं।नल जल योजना मे केवल बोरींग कराया गया है,न स्ट्रेक्चर तैयार है,ना हीं पाइप बिछाया गया है ऐसे मे किसी भी घर को पानी की आपूर्ति कैसे हो सकता है।जबकि रिपोर्ट मे लिखा है कि अधिकतर घरों को पानी आपूर्ति नहीं हो रहा है.इसका मतलब है कि कुछ घरों मे पानी मिल रहा है।जब बोरींग के अलावे कोई काम हुआ हीं नहीं है, तो पानी कैसे मिलेगा.बीपीआरओ ने जिम्मेवार व्यक्तियों से मिलीभगत कर रिपोर्ट बनाया है. वहीं बीपीआरओ ने मुखिया,पंचायत सचिव,वार्ड सचिव,वार्ड सदस्य को 15 दिन मे कार्य पूर्ण नहीं करने पर कारवाई हेतु अनुशंशा की जाएगी। मिलीभगत के तहत जांच को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर नल जल योजना की राशि की लूट की जांच व कार्य पूर्ण कराकर जलापूर्ति शुरु कराने की गुहार लगायी है।
