रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शनिवार को वैश्य चेतना समिति की बैठक काराकाट में सुरेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इसमें बाबा गणिनाथ जयंती समारोह मनाने की विधिवत चर्चा की गई । इस मंडल के सभी 12 पंचायत के कार्यकर्ता एवं वैश्य समाज के लोग उपस्थित हुए ।और साथ ही बड़े ही धूमधाम से बाबा गणिनाथ जयंती समारोह मनाने का संकल्प व्यक्त किया गया । बाबा गणिनाथ जयंती समारोह 4 सितंबर को दिन शनिवार को मनाया जाएगा । इस जयंती समारोह में वैश्य समाज के अलावे अन्य लोगों को निमंत्रण दिया गया है । इस अवसर पर नवीन चंद्र शाह , राकेश शर्मा , अजय गुप्ता , ददन साह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
