रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : दिनारा /रोहतास : बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड के डिहरा गांव में पहुंचकर गत दिनो स्व० धंनजय सिंह के छोटे पुत्र राकेश सिंह (बबुआ) के आकास्मिक निधन पर मातमपूर्सी किया ।उन्होंने परिजनो से मिलकर ढांढस बंधाया तथा इस दुख की घडी में गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया । उन्होंने मृतक के बडे भाई बाला जी सिंह से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया।वही दिनारा में पूर्व मंत्री ने अस्वस्थ चल रहे जद् यू नेता भुटान सिंह का भी कुशल क्षेम हासिल किया । विदित हो कि दस दिन पूर्व राकेश कुमार सिंह का बाइक चलाते समय तबियत बिगड जाने से गिरकर गांव के समीप ही मौत हो गई थी ।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ह्दया नरायण कुशवाहा ,रवि भेलारी ,मुद्रिका सिंह ,कामेश्वर सिंह ,पप्पू राय ,सुनिल सिंह ,लाला सिंह, धमेन्द्र सिंह ,मिथलेश सिंह ,धर्मराज कुशवाहा ,प्रदीप पांडेय ,मनी जी सिंह ,परमहंस राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
