रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : सासाराम। समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की गयी। बैठक में टीकाकरण की समीक्षा की गयी। बैठक की जानकारी देते हुए सिविज सर्जन सुधीर कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के समिक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त को पूरे जिले के पंचायतों में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 1 लाख से अधिक लोगों एक दिन में टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को सारी तैयारी शुरू करने का निर्देष दिया है। बैठक में सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आरकेपी साहू, डीपीएम अजय कुमार के अलावे सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।
