रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2021 : नौहट्टा। प्रखंड के दारानगर गाँव से सुर संग्राम प्रोग्राम में जगह मिला लोक गायक पीयूष राज को उन्होंने बताया कि मेरा रुचि शुरू से ही कला संस्कृति रहा है कई चैनलो पर भी अपना प्रोग्राम दे चुके है गुरुवार को सुर संग्राम में जगह मिलने पर गाँव के लोगो ने हर्ष ब्यक्त कर बधाई दिया
