रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2021 : नोखा । पंचायत सरकार भवन श्रीखिंडा में सतत जीविकोपार्जन से जुड़े लाभार्थियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू किया गया। 15 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में 25 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।इनमें प्रशिक्षित करके उनके आमदनी को दस हजार तक करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए जयपुर से आए नजमा खातून एव मोहम्मद अफसर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें चूड़ी की माँग को देखते हुए खासकर शादी विवाह समारोह में कई तरह के डिजाइन बनाने के लिए महिलाओं द्वारा पसंद किया जाता है । जो बाहर से आता है । इनका निर्माण अलग डिजाइन में करने के लिए सभी 25 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से परिवार की आय में वृद्धि करना लक्ष्य है। इस मॉडल को जिला एवं राज्य स्तर तक ले जाने का तैयारी की जा रही है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद आदिब ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद हमारा प्रयास होगा कि प्रत्येक परिवार को अधिक से अधिक आमदनी बढ़ाने और पूरे जीविका के लिए मिसाल साबित हो सके। सतत जीविकोपार्जन से जुड़े से गरीब परिवारों को सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सकें ।मौके पर गोपाल प्रसाद, सहित कई लोग उपस्थित रहे।
