रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रखंड काराकाट के जयश्री पंचायत के वार्ड संख्या 06 बाराडीह लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन मुखिया बाराडीह अफरोज आलम के द्वारा फीता काटकर किया । पंचायत बाराडिह के लार्ड संख्या 03 रामपुर का उद्घाटन नितू देवी के द्वारा फिता काटकर किया ।साथ ही प्रखंड समन्वयक(स्वच्छता) मो.अशरफ अली के द्वारा महादलित बस्ती के लोगों को चाभी सौंपा गया । इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर में 6 शौचालय और 2 स्नानघर है । जिसमें एक तरफ पुरूष के लिए और दूसरे तरफ महिलाओं के लिए बिजली, मोटर टंकी इत्यादि लागत खर्च 2 लाख 99 हजार 786 रूपये है । साथ ही निगरानी समिति का भी गठन किया । जिससे शौचालय को सही ढंग से देखरेख एवं साफ सफाई किया जा सके । अंत में सभी के द्वारा स्वच्छता का शपथ लिया गया ।
मौके पर उपस्थित बाराडीह पंचायत विकास मित्र शारदा कुमारी(अभिकर्ता) जेई नर्गिस प्रविन,लाभूक रामनाथ राम,बुद्ध पासवान , पार्वती कुंवर ,जगराती कुंवर , अनिता कुंवर ,गोरख राम, विकास मित्र बैजनाथ राम,महेंद्र राम ,स्वचछताग्राही श्याम बिहारी, शिक्षक अनिल कुमार पासवान , अजमल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए ।
