रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2021 : दिनारा : स्थानीय थाना अंतर्गत भानस ओपी पुलिस ने सोमवार को भानस गांव से एक बच्ची को चाईल्ड लाइन को सपुर्द किया। ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि भानस गांव निवासी गुड्डू सिंह की लगभग दो बर्षीय बच्ची जेशमी कुमारी जिसे उसकी मां घर में छोड़कर कहीं चली गई।बच्ची के पिता ने बच्ची को घर में बंद कर घर गायब हो गया। नादान बच्ची घर में भूख प्यास से ब्याकुल घर में तड़प रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर उक्त बच्ची को जो दो तीन से घर में बंद थी उसे निकाल कर देखभाल हेतु पड़ोसी को सौंपा एवं बच्ची के पिता का आने का इन्जार किया जाने लगा।जब कई दिन बीत जाने के बाद जब बच्ची का पिता घर नहीं आया तो पुलिस बच्ची की देखभाल हेतु चाईल्ड लाईन टीम सासाराम को सूचना दी। जिसके बाद उक्त बच्ची चाईल्ड लाइन टीम सदस्य चंचला देवी व इमरान राइन को सुपुर्द किया गया।
