रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अगस्त 2021 : तिलौथू/ रोहतास : अमझोर थाना क्षेत्र के रोहतास- तिलौथू एन एच टू सी मुख्य पथ पर भादसा गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि डेहरी के तरफ से रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी 55 वर्षीय इरशाद ईमाम खां अपने घर अकबरपुर जा रहा था। उसी क्रम में अमझोर थाना क्षेत्र के भादसा गांव के समीप जानवर को बचाने के क्रम में दुर्घटना घट गई । आनन-फानन में राहगीरों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया । स्थानीय प्रशासन तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में घायल को भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सासाराम सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया । रास्ते मे ही इरशाद ईमाम खां की मृत्यु हो गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
