रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अगस्त 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के आरा सासाराम रेलखण्ड पर सुआरा रघुनाथपुर गाँव के समीप ट्रेन हादसे में मिश्रवलिया के स्व. इन्द्रदेव मिश्रा के पुत्र सुमित मिश्रा, उम्र 32 वर्ष ने ट्रेन के पटरी पर कूद कर अपनी जान दे दी। घटना का कारण घर में पत्नी के साथ आपसी कलह बताया जाता हैं। इसके पूर्व सुमित मिश्रा ने तीन दिन पूर्व एक कीटनाशक के दुकान से सल्फास खरीद कर खाने का प्रयास किया था जिसे दुकानदारों ने देख लिया सल्फॉस उसके पॉकेट से छीन कर उसे भगा दिया। वह तीन दिनों से रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या का प्रयास करने में जुटा था जिसे ग्रामीणों द्वारा हर समय विफल कर दिया गया। आज सोमवार को जब रेल पटरी पर आया तो उसे किसी ने नहीं देखा और आत्महत्या करने में सफल हो गया। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुमित मिश्रा का शव को रेलवे पटरी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है।
