रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अगस्त 2021 : नोखा । नगर परिषद नोखा के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बांस बल्ला लगा कर के स्कूल को बंद कर दिया गया।स्कूल पहुंचे शिक्षक और छात्रों ने देखा तो आक्रोशित हो गए। सभी छात्र प्रखंड के बीआरसी में आ धमके। इसकी सूचना तुरंत अंचलाधिकारी सुमन कुमार को दी गई। मौके पर सुमन कुमार ने जाकर इसकी जांच की। वहाँ जाँच के दौरान पता चला कि खाता नम्बर20 में स्कूल हैं। जबकि स्कूल कैम्पस में किसान बेशलाल ने बॉस के बल्ले से पूरा परिसर घेर दिया है तथा स्कूल के कैम्पस में धन भी रोपा गया है। यह मामला बिगत छः साल से चला आ रहा है।जबकि किसान बेसलाल चौधरी का कहना है कि मेरे जमीन खाता नम्बर21 मे निर्माण करा दिया गया है चुनौती देते हुए कहा कि सरकारी गलती का खामियाजा हमे दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद जाँच करें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस मामले को लेकर दिन भर प्रखंड में अफरा तफरी मची रही। सीओ सुमन कुमार ने बताया कि दस दिनों के अंदर चकबंदी से मामले की जाँच करा कर इस विवाद का हल करा लिया जायेगा।
