रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : नोखा। स्थानीय काली मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में साड़ी का वितरण किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चंदेल ने बताया कि सावन पूर्णिमा के अवसर पर काली मंदिर के धर्मशाला में असहाय, निराश्रित के बीच साड़ी का वितरण किया गया ।काली मंदिर कमेटी के तत्वाधान में यह कार्यक्रम चलाया गया। कमेटी के द्वारा गरीब असहाय महिलाओं को साड़ी का वितरण किया जाता है ।जिसके तहत सभी को रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत है। इस स्थिति में गरीबों का तन ढकने के लिए महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया ।इसमें कुल 400 महिलाओं को साड़ी दिया गया। मौके पर पिंटू केसरी , सुरेश चौधरी, मनोज कुमार, बोलबम केसरी विनोद कुमार, टुनि कुमार, छोटू कुमार , राहुल ,सहित सभी काली मंदिर के सदस्य उपस्थित रहे।
