रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : संझौली(रोहतास) : पिछले तीन अगस्त को संझौली – राजपुर पथ में चैता इंग्लिश गांव के समीप कब्रिस्तान के पास अपराधियों ने सब्जी व्यवसाई राज कुमार साह और उनके ऑटो ड्राइवर से लगभग 31हजार रुपए नगद , दो मोबाइल व दो सोने का लॉकेट हथियार के बल पर छीन लिया था . जिस कांड का उद्भेदन करते हुए संझौली थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि लूट में शामिल पंकज कुमार शर्मा व धनजी पासवान अगरेड थाना क्षेत्र के गडूरा निवासी , मुकेश कुमार बघैला थाना क्षेत्र के एघारा निवासी व विकास कुमार तिलई (संझौली) गांव निवासी को गिरफ्तार कर लूट की दो मोबाइल व कुछ राशि बरामद की गई है . थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में सभी गिरफ्तार अपराधियों ने सब्जी व्यवसाई से लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है . पूछताछ के बाद अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network