रक्षाबंधन पर बाजारों में राखी एवं मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की दिनभर भीड़ , उपहारों की भी हुई बिक्री

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हर्ष और उल्लास के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया । बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की । वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंट किए । रक्षाबंधन पर बाजारों में राखी एवं मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की दिनभर भीड़ रही । इस पावन पर्व पर वंदना पांडेय , पलक पांडेय , नीति , शिवांगी , सिद्धि एवं प्रिशा ने कहा कि यह पावनपर्व भाई व बहन के बीच अटूट रिश्तों का बंधन है । हम सभी भारतीय बहन इस पर्व पर अपने देश के समस्त भाईयों की मंगल कामना के लिए सदैव ईश्वर से प्रार्थना करती रहूंगी । कि हम सभी का भाई रणक्षेत्र में सदैव विजय हासिल करें । साथ ही साथ शुभ राज , संस्कार , संकल्प सहित सभी भाईयों ने भी इस पावन पर्व पर कसमें खाई कि जबतक हमलोगों के शरीर में अंतिम सांस रहेगा तबतक हम अपने देश की समस्त बहनों को सुरक्षा करते रहेंगे । चाहें इसके लिए हम सबकों अपनी जानों की बलि भी देनी पड़े तो हम सब किसी भी कीमत पर पीछे नही हटेंगे । साथ ही साथ इस पर्व को लेकर भाईयों एवं बहनों ने कहा कि यह पावनपर्व स्नेह का अभिनंदन एवं रंगीन धागों से रिश्तों का यह अटूट बंधन है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network