पर्व पर सभी कर्मवीर योद्धा भाईयों ने बहन की रक्षा के लिए ईश्वर से कामना की
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर की एक गरीब बच्ची ज्योति जिसका लिवर डैमेज हो चुका है । उसी के ईलाज हेतु रविवार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर संगठन हिन्दू योद्धा के समस्त योद्धा बिक्रमगंज ज्योति के घर पहुंच कर राखी बंधवाए तथा बहन ज्योति को राखी बंधाई के रूप सहायत राशि एवं आशीर्वाद दिए तथा सभी भाइयों ने इस बहन के लम्बी आयु हेतु महादेव से प्रार्थना किए । संगठन हिन्दू योद्धा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित तिवारी, दिनारा प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, कोचस प्रखंड अध्यक्ष मोहित सिंह, दिनारा प्रखंड संगठन विस्तारक संतोष यादव, रितेश सिंह, सूरज सिंह, अनुराग, रवि, रविश, रवि राय, सोल्जर, प्रवीण, छोटू सिंह, विराट गुप्ता, अनीश चौबे, आकाश, ललक, गोलू एवं मौजूद सभी योद्धाओं ने रविवार को राखी के पावन पर्व पर ये वचन लिए कि बहन ज्योति के लिए हमसभी से जितना हो सकेगा । हम सभी संगठन के लोग हर सम्भव मदद करेंगे । बातों के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि संगठन हिन्दू योद्धा बहन ज्योति के मदद के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन चला रहा है । जिसे थोड़े बहुत लोग मदद कर रहे है लेकिन इस तरीके के मदद से कुछ नही होने वाला नही है । अतः उन्होंने बिक्रमगंज वासियों, रोहतास एवं शाहाबाद के साथ – साथ बिहारवासियों को मदद करने हेतु मीडिया एवं सोशल मीडिया से आग्रह किया है ।
