
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : नासरीगंज : पुलिस अधीक्षक रोहतास श्री आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि नासरीगंज थाना अंतर्गत महादेव गांव सोन नदी के किनारे शराब का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष नासरीगंज थाना को पुलिस बल के साथ छापेमारी हेतु भेजा गया। छापेमारी के दौरान उक्त स्थान से गोविंद चौधरी, पिता- कृष्णा चौधरी, ग्राम- महादेवा, थाना-नासरीगंज, जिला- रोहतास को माल्टा देशी शराब 200ml का 160 पीस कुल- 32 लीटर, महुआ शराब लगभग 35 लीटर एवं कुछ नगद रुपया के साथ शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
