प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के बैनर तले आठवें वार्षिक अधिवेशन दिल्ली में महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया रोहतास ज़िला के दस शिक्षाविद् को करेंगे सम्मानित।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : सासाराम : प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के आठवें वार्षिक अधिवेशन दिल्ली में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन की जानकारी देते हुए बैनर के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने बताया की रोहतास ज़िला के तीनो अनुमंडल से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दस शिक्षाविद् का चयन किया गया।
सासाराम अनुमंडल से डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा , रोहित वर्मा (संत पॉल स्कूल), कुमार विकास प्रकाश (डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल), तेजनारायण पटेल (अक्कूमिनस चिल्ड्रेन अकैडमी) , बिक्रमगंज अनुमंडल से सुभाष कुमार कुशवाहा (मॉडर्न इंग्लिश स्कूल , नस्रिगंज), अभिजीत आनंद (प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल, बिक्रमगंज) , डेहरी अनुमंडल से राजीव रंजन (सनबीम पब्लिक स्कूल), अभिषेक कुमार (जे॰आर॰एस॰ पब्लिक स्कूल) , रॉबिन राज (होलिस्टिक हेरिटेज अकैडमी)।
इस कार्यक्रम का आयोजन बैनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस आठवें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया (सिक्किम) , विशिष्ट अतिथि रामेश्वर ओराओम (वित्त मंत्री झारखंड ), तारिक अनवर (महामंत्री कोंग्रेस), सँतोशा सदानगी (आई॰ए॰एस॰), अनन्त किशोर सरन (पुलिस निर्देशक भारत सरकार ) , शाहनवाज़ हूसेन (औद्योगिक मंत्री बिहार) , बिजय कुमार चौधरी (शिक्षा मंत्री बिहार), भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं शकील अहमद खान उपस्थित रहेंगे।

बैनर के ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा की इस आठवें वार्षिक अधिवेशन में पूरे भारत वर्ष से जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग दो सौ विद्यालय के संचालक भाग लेने के लिए दिल्ली पहुँचने वाले है और उन सबो के बीच रोहतास ज़िला के दस शिक्षाविद् का सम्मानित होना पूरे रोहतास ज़िला के लिए गौरव का प्रतीक है।
