सीएम के पुहन कर प्रदर्शन करते एआइकेएमकेएस के लोग
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अगस्त 2021 : सासाराम : अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा व भगत सिंह छात्र नौजवान सभा ने शनिवार को शहर में रोष प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने किया. प्रदर्शन के दौरान दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा, तख्ती व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला लेकर शहर के मुख्य मार्ग कचहरी मोड़ तकिया ओवर ब्रिज होते हुए, पोस्ट ऑफिस चौक तक चला, फिर समाहर्ता के गेट पर पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी की. बालू का रेट बढ़ाकर जनता को लूटना बंद करो सरकार, बालू माफिया मुर्दाबाद, बालू घाट का नीलामी अधिकार पंचायत को दिया जाए, बालू निकासी में अधिक से अधिक मजदूर को काम दिया जाए, बालू की रेट 1000 सेफ्टी किया जाए, बालू का खेल खेलना बंद करे सरकार, के नारें के साथ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव ने कहा कि बालू उत्पादन नेचुरल है, इसके उत्पादन में कोई खर्च सरकार नहीं करती है. फिर भी, सरकार बालू की रेट बढ़ाकर यानी 4000 एसएफटी कर जनता को लूट रही है. आज गरीब लोग पीएम आवास योजना के पक्के मकान बनाने में अधिक पैसा बालू में ही खर्च हो रहा है. सीमेंट छड़ गिट्टी इतना महंगा है कि गरीब आदमी आवास नहीं बना पा रहा है. दूसरी तरफ बालू माफिया ठीकदार बालू के जमाखोरी करके अवैध रूप से बालू 10000 सीएफटी बेच रहे हैं और सरकार कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई करके अपना बचाव कर रही है. जबकि सच यह है कि बिहार की पुरानी सरकार व वर्तमान सरकार दोनों बालू की खेल में राजस्व को नुकसान करके व्यक्तिगत कमिनी किया है. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के जिला सचिव सुरेंद्र पासवान, राजेश गुप्ता, मुनेश्वर गुप्ता, शंभू शाह, श्री भगवान राम, भगत सिंह|
