रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत एवं आयुक्त मद्यनिषेध रोहतास के निर्देशानुसार निरीक्षक मद्यनिषेध बिक्रमगंज अनुमंडल के नेतृत्व में शुक्रवार को देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगाई के बलुआही रोड के पास एक झोपड़ी से 540 लीटर स्प्रिट , पंचिंग मशीन , लगभग 2000 पीस ढक्कन एवं खाली बोतल, करीब 50 पीस 200 एमएल का अवैध चुलाई शराब , पॉलिथीन आदि सामान बरामद किया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थल से शराब धंधेबाज रंजन कुमार उर्फ रॉकी सिंह को गिरफ्तार किया गया । वहीं इंद्रार्थ खुर्द गांव से विदेशी शराब के चार बोतल के साथ सोनू कुमार सिंह एवं दावथ से विदेशी शराब 8 पीएम टेट्रा पैक 28 पीस के साथ पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया । इस छापेमारी अभियान के दौरान मद्यनिषेध अवर निरीक्षक नितिन कुमार , जूही राज , सहायक अवर निरीक्षक सुशील तिवारी , अमरेंद्र सिंह एवं उत्पाद विभाग के सिपाही लोग उपस्थित थे ।
