रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । एक महीना पूर्व अपहृत हुए एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को पुलिस ने अमझोर थाना के रामडिहरा गांव से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि डेहरी थाना क्षेत्र के तार बांग्ला चौक के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले गोलू तिवारी के डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक कुमार का एक माह पहले तब अपहरण कर लिया गया था जब वह 6 जुलाई को अपने माता पिता के साथ सो रहा था। अपहरण की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। डेहरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि अपहृत को अमझोर थाना के रमडिहरा गांव से गुरुवार को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
