रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड के छतौना पंचायत अंतर्गत रामनगर निवासी कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक स्व. धर्मदेव सिंह के पुत्र सिद्धार्थ शंकर सिंह ने दरभंगा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के पद पर नियुक्ति होने से लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। प्रखंड के आरा सासाराम पथ पर स्थित एक छोटे से गाँव रामनगर में जन्में सिद्धार्थ शंकर सिंह ने अपने जीवन के प्रारंभिक क्षणों में सुसाडी, भलुआहीं, से शिक्षा की शुरुआत की। गढ़ नोखा हाई स्कूल से वर्ष 1982 में मैट्रिक परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल की, पटना यूनिवर्सिटी में बीए की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की,दिल्ली यूनिवर्सिटी हिन्दू कॉलेज में प्रथम स्थान ला कर गोल्ड मेडल प्राप्त की। शुरू से ही शिक्षा के प्रति उनका गहरा लगाव रहा। और पढ़ाई में सभी छात्रों से विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने अपना सरकारी नौकरी जगदम कॉलेज छपरा में प्रोफेसर के पद पर ग्रहण की पुनः वहाँ से तबादला होने के बाद गोरियाकोठी सिवान में प्रिंसिपल के पद पर पदभार ग्रहण की। उनके प्रतिकुलपति बनाए जाने पर जहाँ गाँव के लोगों में हर्ष और खुशियाँ हैं, वहीं बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है। जिसमें प्रोफेसर राजाराम पटेल, पूर्व प्राचार्य चौधरी जयप्रकाश सिंह, शिक्षक श्यामबिहारी सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष बृजबिहारी प्रसाद, मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा, शिक्षक नीरज पटेल, शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह,सतीश कुमार, वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता,सहित कई लोगों ने कुलपति बनाए जाने पर हर्ष और खुशी व्यक्त की है।
