रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज काराकाट प्रखंड के सखवां निवासी प्रोडेन्सियल पब्लिक स्कूल काराकाट बाजार के प्राचार्य सह शिक्षा जगत के प्रखर प्रवक्ता अखिलेश तिवारी के 32 वर्षीय पुत्र निर्भय तिवारी के निधन की खबर सुन श्री तिवारी के पैतृक आवास काराकाट पर पूर्व विधायक पहुंच इस दुःख की घड़ी में श्री तिवारी सहित उनके परिजन को सांत्वना दिए । साथ ही पूर्व विधायक ने इस विपदा की घड़ी में मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और साथ ही इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की । मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट के प्राचार्य प्रो सुरेश तिवारी , मुन्ना पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
