जिले के 422 जगहों पर तैनात रहे दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : सासाराम : मुहर्रम पर्व में शांती व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा शुक्रवार को सख्त दिखी. पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन या उपद्रव न हो, इसके लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान गश्ती करते रहे. चाहें शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र. हर संवेदनशील जगहों पर दण्डाधिकारी व पुलिस अपने अपने संबंधित क्षेत्राधिकार में गश्ती करते दिखे. इस क्रम में शहर के धर्मशाला रोड, चौखंडी, मदार दरवाजा, शाह मिया मिस्किन, शेरगंज आदि दजर्नों मुहल्लों में पुलिस गश्ति करते रही. बतातें चलें कि पर्व में शांती व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाए सहित कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जिले के 422 संवेदनशील जगहों पर दण्डाधिकारी व पुलिस पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. जिसके आलोक में शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहे. इसके अलावा पर्व के दौरान किसी प्रकार की सूचना या शिकायत को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष नम्बर 06184-228729 कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष सहित अन्य विधि व्यवस्थाओं के वरीय प्रभार उप विका आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई है.
