कार्यक्रम के अंतगर्त अधिकारियों व कर्मियों ने भावनात्मक एकता व सद्भावना के साथ काम करने का लिया संकल्प
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : सासाराम : जिलेभर में पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता रहे राजीव गांधी का आज शुक्रवार को जन्मदिवस मनाया गया. इस क्रम में जिला प्रशासन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में सद्भावना सभा आयोजित की गयी. जिसमें जिलास्तरीय अधिकारियों व कर्मियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यशैली को याद करते हुए भावनात्मक एकता व सद्भावना के साथ काम करने का संकल्प लिया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मियों ने शपथ लिया कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं/करती हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी. मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझा लूंगा/लूंगी. इस संबंध में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मदिन मनायी गयी. उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने का विचार सभी धर्म, भाषा व क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण, सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है. सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य है कि लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति दूर हो व दया भाव का विकास हो. कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता चेतनारायण राय सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
