रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया। कुरी,चनकी पंचायत में काफी भीड़ होने के कारण हंगामा होने लगा आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा वैक्सिनेशन टीम को कुछ समय के लिए बंधक बना लिया गया। जिसके कारण वैक्सीन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने घटना की सूचना तुरंत बघैला थाने को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने सभी लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को मुक्त कराया गया। तब जाकर वैक्सिनेशन शुरू किया गया। प्रखंड के चनकी, कुरी, पंचायत के केंद्रो पर हुई हंगामा के कारण वैक्सिनेशन का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा।हालांकि सिसिरता, घोसियाँ पंचायत में वैक्सिनेशन के दौरान पूरी तरह शांति बनी रही और वहाँ के लोग कतार में खड़े होकर बारी बारी से वैक्सीन लिया। बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि सभी केंद्रो पर सुरक्षा के व्यवस्था नहीं होने के कारण इस प्रकार की घटना हुई। अब प्रशासन वैक्सिनेशन केंद्रो पर सुरक्षा की व्यवस्था करेगा ताकि वैक्सिनेशन का कार्य पूरी तरह शांति पूर्ण ढंग से कराया जा सके।
