रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अगस्त 2021 : नोखा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में कार्यरत सभी एएनएम यूनिफर्म में नजर आएगी। बिना यूनिफार्म के काम करने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय प्रताप ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में कार्य करने वाले सभी एएनएम को यूनीफॉर्म दिया गया है ।सभी को यूनिफार्म देते हुए कहा कि अब कोई भी एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी बिना यूनिफार्म के नही रहेगा। पीएचसी में बैठक कर चिकित्सा पदाधिकारी सभी एएनएम का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन में उनके कार्यो की समीक्षा की। सभी के कार्यो पर चर्चा की और उनके कार्यों की रिपार्ट ली गई। सभी को बेहतर काम करने के लिए कहा। और बताया कि बेहतर कार्य करने वालो के परफार्मेस के आधार पर मार्किंग की जाएगी। मौके पर डॉक्टर संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ,रिजवान आलम, सहित कई लोग उपस्थित रहे गया ।
