रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव में काव नदी में डूबने से दो किशोरी की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों के हवाले बताया गया कि यह घटना मंगलवार की देर शाम घटित होने की बात बतायी जा रही है । यह घटना तब घटी जब दोनों किशोरी अपने घर के पास खेल रही थी । खेलने के क्रम में दोनों किशोरी नदी के किनारे पहुंच गई । उसी क्रम में दोनों सगी बहन नदी में गिर पड़ी । दोनों सगी बहन जब घर नही पहुंची तब परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया । खोजबीन के क्रम में नदी से महिमा कुमारी का शव मंगलवार को देर रात बरामद किया गया तो वही दूसरी बहन ममता कुमारी का शव बुधवार को सुबह बरामद किया गया । इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों किशोरी के शव को कब्जे में लेकर परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि दोनों मृतक किशोरी थाना क्षेत्र के अमरथा निवासी शशि कुमार सिंह की 04 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी एवं 05 वर्षीय ममता कुमारी बतायी जाती है ।
