रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । नगर के पाली रोड स्थित आईएमए के सभागार में मंगलवार की देर शाम चिकित्सकों ने जिले के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अवध बिहारी सिन्हा के निधन पर अध्यक्ष डॉक्टर बद्री विशाल राय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया। शोक सभा में चिकित्सकों ने स्वर्गीय डॉक्टर सिंह के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वे एक सहृदयी गरीब मरीजों के मर्म को समझने वाले एक हंसमुख इंसान थे। चिकित्सकों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ आरडी सिंह, डॉ उदय कुमार, डॉ उमेश सिंह, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ नवीन नटराज डॉ अंशुमान, डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर मनोज अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
