रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड के पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण बकरी पालन का समापन किया गया यह प्रशिक्षण दिनांक 07.08.2021 से शुरु किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 35 थे जिसमें बिक्रमगंज से प्रेम रंजन कुमार नासरीगंज से शिवजी पासवान, राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, रेशमा खातून तिलौथू से पृथ्वीनाथ कुमार राम रितेश कुमार संझौली प्रखंड से अप्पू कुमार और भी विभिन्न प्रखंडों से प्रशिक्षणार्थी अपना बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आ रहे थे पंजाब नैशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विभाकर झा ने प्रमाण पत्र वितरण करते हुये बताया कि सभी कार्य करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से हर संभव मदद करवाई जाएगी एवं जिनके बैंकों में खाता है वह सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा योजना जो 330 और 12 रुपये का जिवन बिमा योजना के बारे में जानकरी दिये एवं अटल पेंशन योजना के बारे में भी चर्चा किये। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थीयो को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दिए मौके पर कार्यालय सहायक विकास कुमार प्रियांशु कुमार रुस्तम अली भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network