रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 अगस्त 2021 : सासाराम : अब कोविड-19 के वैक्सीन के लिए लोगों भीड़ या होड़ हंगामा नहीं होगी. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल में व्यापक प्रबंध किया है. विभाग द्वारा भीड़ पर नियंत्रण सहित वैक्सीनेशन कार्यों में तेजी लाने के उदेश्य से सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान के तहत 24 गूणा सात कोविड टीकाकरण कैंप लगाया. जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर अब लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 24 गूणा सात कोविड टीकाकरण तहत अब लोगों को 24 घंटे वैक्सीनेशन होगा. उन्होंने कहा कि अब पहले वाली भ्रांतियां नहीं देखने को मिल रही है. लोग अब टीकाकरण को लेकर स्वयं आगे आ रहे हैं और टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बतातें चलें कि सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न टीका केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कई बार लोगों में हंगामा व मारामारी हो चुकी है. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों सहित लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे देखते हुए विभाग सहरानीय कदम उठायी, जिससे अब लोगों की भीड़ या धक्कामुक्की करने की जरूरत नहीं होगी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नगेंद्र चंद्रवंशी जदयू नेता आलोक सिंह प्रमिला सिंह रिंकू सिंह सहित काफी संख्या में जदयू नेता मौजूद थे
