राज्य के 8 लाख परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2021 : पटना। सीएम नीतीश कुमार ने आज ऐतिहासिक गांधी मैदान से बिहार के कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिये जाने की घोषणा की है। कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से 28 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा हुई है। अभी 17% डीए मिल रहा है।अब 1 जुलाई 2021 से बिहार के सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 11% की बढ़ोतरी हो जाएगी। इससे पहले नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए साल 2019 के अक्टूबर में बढ़ाया था। तब राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। उस वक्त 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी महंगाई भत्ता किया गया था। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील मोदी के अनुसार कर्मचारियों-पेंशनरों का महँगाई भत्ता बढने पर बिहार को अतिरिक्त खर्च 2256 करोड़ रुपए करने पड़ेंगे।इससे राज्य के 8 लाख परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। श्री मोदी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महँगाई भत्ता 1 जुलाई से 11 फीसद बढ़ने पर बिहार सरकार का अनुमानित अतिरिक्त व्यय 2256.25 करोड़ रुपये होगा। यह राशि आठ महीने के भुगतान पर खर्च होगी। इसमें 4.5 लाख पेंशनरों को बढी दर पर महंगाई भत्ता देने पर 915.9 करोड़ और 3.67 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने पर 1340 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार पहले ही केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता देने का नीतिगत निर्णय ले चुकी है, इसलिए जब भी इसे लागू किया जाएगा, तब राज्य के 8.17 लाख से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनर परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढाने पर पिछले डेढ साल से लगी रोक हटा कर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 फीसद से बढाकर 28 फीसद करने का जो फैसला किया, उससे 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। इस निर्णय से 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोगों की जेब में जब एकमुश्त बड़ी धनराशि आएगी, तब बाजार में मुद्रा का प्रवाह बढेगा और अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर में मांग बढने से रोजगार के अवसर भी बढेंगे।


