कोरोना महामारी काल में भी यहाँ के शिक्षकों ने क्वालिटी एजूकेशन के मानकों को पूरा कर नियमित ऑनलाइन क्लासेज लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाया: रोहित वर्मा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2021 : सासाराम। कोरोना काल में आज हम सभी आजादी के 75वाँ अमृत महोत्सव के अवसर पर झंडोत्तोलन करने के लिए संत पॉल स्कूल के प्रांगण में उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रख संत पॉल स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के करियर को ध्यान में रख नियमित ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से यहाँ के विद्यार्थियों को पढ़ाया जो काबिले तारीफ़ है। सोमवार से सभी बच्चों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन- पाठन शुरू किया जायेगा। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए समुचित व्यवस्था किया गया है। सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता और अभिभावकों को भी सूचित किया गया है कि विद्यालय में वही छात्र- छात्राएँ उपस्थित होकर पठन – पाठन करेंगें जो मास्क और सैनिटाइजर के साथ अपना लंच बॉक्स और वाटर बोतल किसी दूसरे विद्यार्थियों के साथ शेयर नहीं करेंगे। जबकि प्राचार्या आराधना वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में किये गये नये बदलाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कुछ अभिभावकों ने उपस्थित होकर समवेत स्वर में राष्ट्र गान जन- गन – मन गाकर तिरंगा झंडा को सलामी दिया।
