रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2021 : मेयारी : वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने सिद्धेश्वर कॉलेज ऑफ़ टीचेर्स एजुकेशन के मेयारी प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। इस समारोह को कोरोना महामारी गाइडलाइंज़ के तहत बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जाति किए गए कोरोना माणकों के अनुसार आयोजन सादगीपूर्ण तरीक़े से किया गया। डॉक्टर वर्मा ने झंडोत्तोलन के पश्चात स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित प्राचार्य , शैक्षिक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज समाज में शिक्षित शिक्षकों की कमी है जिसे पूरा करने के लिए सिद्धेश्वर कॉलेज की स्थापना सन 2017 में की गयी थी। इस उद्देश्य को पूर्ण करने में कॉलेज के प्रफ़ेसर एवं प्राचार्य के द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय है और पूरे टीम के मेहनत का नतीजा अब प्रशिक्षुओं के अव्वल परिणाम में देखा जा सकता है। शिक्षा में गुणवत्ता के बल पर सिद्धेश्वर कॉलेज मात्र चंद वर्षों में सफलता की नयी उच्चाइयो को छू रहा है। कोरोना महामारी में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सेल्फ़ सर्विस पोर्टल एवं कॉलेज के निजी मोबाइल ऐप के माध्यम से करायी गयी। जिससे घर बैठे प्रशिक्षुओं को पठन पाठन में सुविधा हुई। अब समय आधुनिक तकनीक को शिक्षा से जोड़ने का आ गया है और नयी तकनीको की मदत से शिक्षा को नए आयाम तक पहुँचाया जा सकता है। मौक़े पर कॉलेज कैम्पस में प्राचार्य मृदुल राणा समेत सभी प्रोफ़ेसर एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network