रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2021 : सासाराम : सासाराम नगर स्थित होटल जनता डीलक्स में संघ के महाविद्यालय छात्र संघ स्वयंसेवकों ने अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी किया । उक्त मौके पर वक्ताओं ने अपना अपना विचार प्रकट किया एवं मुख्य वक्ता मिथिलेश राय विभाग बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने छात्रों को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाया गया किंतु 14 अगस्त 1947 जय उस काली रात को भारत विभाजन का दंश झेलना पड़ा। पंडित नेहरू ने भी रावी के तट पर अखंड भारत का संकल्प लिया था, गांधी जी ने तो कहा था कि भारत का विभाजन से पूर्व में मेरे शरीर का विभाजन हो जाएगा, किंतु इन नेताओं ने अंग्रेजों के उस कुटिल चाल को नहीं समझ पाए। विभाजन के बाद भारत के मुसलमानों को तो सुरक्षित रखा गया किंतु पाकिस्तान में गए हिंदुओं के लाश को भारत भेजा गया। अतः प्रत्येक राष्ट्रभक्त के अंदर अखंड भारत का स्वप्न होना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर विजय सिंह जिला संघचालक एवं मंच संचालन अभिषेक पाठक नगर महाविद्यालय छात्र प्रमुख किए शिवम जी , राहुल जी ,अमन जी ,अक्षांश जी, अरुण जी, अमरनाथ जी ने कार्यक्रम में मुख्य भागीदारी निभाई।
