रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : डेहरी-ऑन-सोन। जिले के इंद्रपुरी थाना के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में रहा सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया है। मृतका के परिजनों के अनुसार वह इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा खुर्द की रहने वाली थीं और एक आवश्यक कार्य से इंद्रपुरी गयी थीं जहाँ सड़क पार करने के क्रम में यह घटना हुई।
