रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : डेहरी आन सोन । रोहतास जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बीते रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 6 शराब तस्करों को 168 लीटर देसी विदेशी शराब और तीन मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।यह जानकारी देते हुए रोहतास के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि जिले में बीती रात पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 128 लीटर विदेशी शराब और 40 लीटर देसी शराब बरामद किया है ।उन्होंने बताया कि पुलिस ने धरमपुरा ओपी थाना क्षेत्र में छापामारी कर 126 लीटर विदेशी शराब और तीन मोटरसाइकिल के साथ मिथिलेश चौधरी ,अखिलेश कुमार और वीर बहादुर पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।जबकि नोखा थाना के शिवपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ अमिताभ चौधरी को गिरफ्तार किया है। वही राजपुर पुलिस ने सखरा गांव में छापामारी कर राजेंद्र पंडित को 10लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है ।जबकि बिक्रमगंज पुलिस ने नूर आलम को शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
