रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के गाँवो में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया भक्त गण दूध लावा प्रसाद लेकर मन्दिर पहुँचे और नाग देवता कि पूजन की भोजपुरी कथा वाचक सह आचार्य पण्डित सुरेश शास्त्री ने बताया कि हिन्दू धर्म मे नाग को देवता माना जाता है महाभारत काल से ही इनका पूजा होते आ रहा है श्री शास्त्री ने बताया कि सतयुग में आस्तिक मुनि ने राजा जनमेजय के यज्ञ को समाप्त कर पंचमी तिथि के दिन नाग देवताओ को प्राण बचाया था भगवान शंकर के प्रिय है नाग देवता श्रावण महीने में इनका पूजा विशेष फलदायक है इस दिन पूजा अर्चना करने से राहु केतु व काल सर्प दोष से मुक्ति मिलता है अगर रुद्राभिषेक कराते है तो सभी तरह का कष्ट दूर होगा और मनोकामना भी पूर्ण होगा परम्परा यह है कि लोग इस दिन नमक नही खाते है और मीठा भोजन कर के ही पर्व मनाते है।
