रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से 126 लीटर शराब के साथ तीन बाइक के साथ तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुए धर्मपुरा थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि पुलिस को सूचना के आधार पर गुरुवार की रात को जांच अभियान चलाया गया। जिनमें तीन बाइक पर सवार मिथिलेश चौधरी , अखिलेश चौधरी दोनों करगहर,थाना के रामपुर टोला और दुधार टोला के वीर बहादुर पासवान को शराब के साथ पकड़ा गया। जिनमें 700 पीस शराब की बोतल बरामद किया गया। तीनों को कोविड-19 का जाँच कर के गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं तीनों बाइक को भी जप्त कर लिया गया है।
